जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे – मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 9 अगस्त। दिल्ली की शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से रिहा होने पर सिसोदिया बोले तानाशाही ने सलाखों में ढकेला और संविधान ने मुझे बचाया। मनीष सिसोदिया की जमानत पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि तानाशाही की एक सीमा होती है। 17 महीने तक जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला। एक बार पहले ही जमानत मिल जानी चाहिए थी।


सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए कहा की जल्दी ही अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन भी बाहर आएंगे। सिसोदिया करीब 17 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दिन में ही जमानत दी थी। इसके बाद जमानत से जुड़ी कार्रवाई पूरी होने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया है। दिल्ली आबकारी मामले में आरोपी सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में ईडी ने 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया। जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद देता हूं। गौरतलब है कि सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया को जमानत दी है। पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से तो और भी जमानत मिलती रही है, लेकिन दिल्ली के लोगों को 17 महीने से सुप्रीम कोर्ट से जो उम्मीद थी वो आज पूरी हो गई है।

shailjanews: