आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त धरना प्रदर्शन जारी
बाराबंकीसोमनाथ मिश्र (संवाददाता ): श्री राम सेवा समिति एवं भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र के द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल के सातवें दिन(18/12/2024) लखनऊ मुख्यमंत्री के लिए पैदल मार्च रवाना होने के लिए किसान लोग जैसे ही गन्ना संस्थान बाराबंकी मे एकत्रित होने लगे शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल गए नवाबगंज तहसीलदार ने जनपद बाराबंकी के जिला अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आकर के समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया जिस पर अनशन कर्ताओं के द्वारा लखनऊ पदयात्रा का कार्यक्रम और भूख हड़ताल समाप्त कर दिया गया लेकिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में किसान कार्यकर्ता उपस्थित थे।