क्रीमिया में यूक्रेन तभी से भीषण हमले कर रहा है, जब से उसे अमेरिका ने लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल ATACMS की खेप दी है. पिछले 6 दिनों से यूक्रेनी फोर्स इसी अमेरिकी मिसाइल से रूस के आन, बान और शान क्रीमिया में तबाही मचा रहा है. बीती रात क्रीमिया में यूक्रेन के विस्फोट में रूस को बहुत बड़ी जोट पहुंची है. रूस के 6 फाइटर जेट जल गए. इसके बाद रूस ने ओडेसा में जो कुछ किया, उससे यूक्रेन में त्राहिमाम मचा हुआ है.

रूस का क्रीमिया और यूक्रेन का ओडेसा, इन दोनों शहरों में 150 घंटों से विनाश की बहुत बड़ी अग्नि भड़की है. यूक्रेन क्रीमिया में ATACMS मिसाइलों से विस्फोट कर रहा है, तो रूस ओडेसा में इस्कंदर मिसाइलों से प्रतिशोध ले रहा है. रूस और यूक्रेन में इस वक्त ATACMS और इस्कंदर मिसाइलों से विध्वंसक जंग हो रही है. इस जंग में क्रीमिया और ओडेसा के भूभाग में 6 दिनों से तबाही की अग्नि भड़की हुई है. इस आग में दोनों शहर भस्म होते जा रहे हैं.

क्रीमिया में यूक्रेन का ATACMS ऑपरेशन किस तरह से सफल हो रहा है और यहां यूक्रेन के घातक एयर डिफेंस किस तरह से नाकाम हो रहे हैं, सबसे पहले ये जानना जरूरी है. क्रीमिया में यूक्रेन के हमले तब शुरू हुए जब पिछले हफ्ते अमेरिका की ATACMS मिसाइलों की खेप युद्ध के मैदान में पहुंची. यूक्रेन को जो ATACMS मिसाइलें मिली हैं, उसकी रेंज 300 किलोमीटर है, यानी यूक्रेन के हमले की रेंज अब 300 किलोमीटर तक हो गई है.

यूक्रेनी रक्षा मंत्री साइरेस्की ने क्रीमिया विध्वंस का प्लान पहले से ही तैयार कर रखा था. ATACMS मिसाइलें मिलते ही यूक्रेनी फोर्स ने सोमवार को ऑपरेशन क्रीमिया लॉन्च कर दिया. तब से यूक्रेन क्रीमिया में लगातार विस्फोट कर रहा है. हैरानी की बात ये है कि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम यूक्रेन के हमले को नाकाम नहीं कर पा रहे हैं. यूक्रेन के ATACMS आक्रमण लगातार सफल होते जा रहे हैं.

Translate »