रामपुर : रामपुर पुलिस ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां पर शिकंजा कसा है। शहर कोतवाली पुलिस ने आरपीएस (रामपुर पब्लिक स्कूल) की मान्यता के फर्जीवाड़े में भारी भरकम चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। पुलिस ने इस मामले में आजम के साथ ही उनकी पत्नी डा.तजीन फात्मा और बीएसए दफ्तर में तैनात एक बाबू को भी आरोपी बनाया है। इस मामले में दूसरी चार्जशीट दाखिल की गई है।

शहर कोतवाली में वर्ष 2020 में तत्कालीन नगर शिक्षाधिकारी प्रेम सिंह राणा ने डीएम के आदेश पर रामपुर पब्लिक स्कूल की मान्यता में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डा.तंजीन फात्मा व बीएसए दफ्तर में तैनात बाबू तौफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि नई तहसील स्थित आरपीएस को फायर की मान्यता दी गई थी।

इसी एनओसी के आधार पर आरपीएस गर्ल्स और यतीमखाना स्थित आरपीएस किड्स का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद इस मामले में 2021 में प्रांरभिक चार्जशीट दाखिल की थी। अब इस मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। शहर कोतवाल गजेंद्र त्यागी ने बताया कि सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आरपीएस की मान्यता में फर्जीवाड़ा व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पूरक चार्जशीट दाखिल की है।

बताया कि इस चार्जशीट में सपा नेता आजम खां, उनकी पत्नी डा.तंजीन फात्मा और बीएसए दफ्तर के बाबू तौफीक अहमद के खिलाफ अब धारा 420,467,468, 475, 120 बी आईपीसी के तहत आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं। कोर्ट में यह चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। अब कोर्ट छह जून को इस मामले की सुनवाई करेगी।

Translate »