बाराबंकी (सोमनाथ मिश्र संवाददाता): बी पी एन इंटरनेशनल अकादमी के बच्चों ने महादेवा महोत्सव मे नमो नमो शंकरा गाने पर नृत्य कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। बताते चले कि आज से महादेवा महोत्सव का शुभारम्भ जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के द्वारा हो चुका है। महादेवा महोत्सव मे कोरियोग्राफर निवेदिता बाजपेई के निर्देशन में स्वास्तिका, अनुश्री, वेदिका, पूर्णिमा, नित्या, सौम्या,श्रेया प्राची,आकृति,अंशिका आदि बच्चों ने अपने अदभुत नृत्य से सभी का मन मोह लिया ।

Translate »