बाँदा के सांसद व एमएलसी ने शत प्रतिशत मतदान के लिए किया अपील
बाँदा के सांसद व एमएलसी ने शत प्रतिशत मतदान के लिए किया अपील
वाराणसी:- रोहनिया,बाँदा के सांसद आर के सिंह पटेल के साथ एमएलसी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने सोमवार को रोहनिया विधानसभा के शुलटंकेश्वर मण्डल के शक्ति केन्द्र बच्छाव के बूथ संख्या 380 पर बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ मे लाभार्थी से घर-घर सम्पर्क कर पत्रक वितरण किया।
जिसके दौरान प्रधानमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में सबको जानकारी देते हुए शत प्रतिशत मतदान करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक मतों से विजई बनाकर पुनः प्रधानमंत्री बनाने का अपील किया। महिलाओं से कहा कि पहले मतदान और उसके बाद घर का कामकाज करियेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष मिलन मौर्य, पूर्व प्रधान बचाऊ पटेल, गौरव सिंह पटेल, दिनेश यादव, सुधीर वर्मा, अजय विश्वकर्मा, रामसनेही पटेल, सुभाष पटेल, अमित पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।