ढाका, 10 अगस्त। बांग्लादेश में हिंसात्मक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। हालात दिन-ब-दिन बदतर होते चले जा रहे हैं। यहां 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद भले ही अंतरिम सरकार का गठन हो गया हो लेकिन अब प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन को निशाना बनाया और छात्रों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद आज उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। प्रदर्शनकारियों के अल्टीमेटम के बाद आज ओबैदुल हसन सैद्धांतिक रूप से इस्तीफा देने पर सहमत हुए।
गौरतलब है कि ओबैदुल हसन को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के वफादार के रूप में देखा जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेख हसीना के जाने के बाद से अब तक बांग्लादेश के कई शीर्ष अधिकारियों को कार्यालय से बाहर कर दिया गया है, जिनमें राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख और केंद्रीय बैंक के गवर्नर भी शामिल हैं। पिछले साल नियुक्त किए गए ओबैदुल हसन ने पहले युद्ध अपराध न्यायाधिकरण मामले की सुनवाई की थी। इसी मामले में शेख हसीना के विरोधियों को फांसी देने का आदेश दिया गया था। इसकी बहुत आलोचना हुई थी और तभी से वह शेख हसीना के विरोधियों के निशाने पर थे। यूनुस की सरकार में शामिल छात्र नेता आसिफ नजरूल ने संवाददाताओं से कहा कि किसी को भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, जो छात्रों और लोगों के बड़े पैमाने पर किए विद्रोह को नुकसान पहुंचाए।