बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी त्योहारों होलिका दहन/होली व रमजान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बाराबंकी पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों व धार्मिक एवं संवेदनशील स्थानों/मार्गों आदि पर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस को शांति का संदेश देते हुए जागरूक किया गया कि होली के त्योहार को सौहार्दपूर्वक मनाएं कोई हुड़दंग ना करें, किसी को जबरदस्ती रंग ना लगाए, पारंपरिक तरीके से ही होली खेले, होलिका को निर्धारित स्थल पर ही जलाए। जनपद में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर प्रमुख चौराहों व धार्मिक एवं संवेदनशील स्थानों मार्गों पर स्थायी/अस्थायी कैमरों व ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

Translate »