जयपुर:राजस्थान के जयपुर से साइकिल से चार धाम की यात्रा पर निकले दीपक वर्मा(सैन )… यात्रा रवाना : जागेश्वर महादेव मन्दिर ठठेरो का रास्ता, जयपुर से साइकिल द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग 4 धाम यात्रा!
राजस्थान के जयपुर से साइकिल से चार धाम की यात्रा पर निकले दीपक का संजय जायसवाल (पर्षद 72 वार्ड) के नेतृत्व में युवाओं ने दीपक को माला पहनाकर एवं मुंह मीठाकर स्वागत किया। रूपेश कुमार ने बताया कि बद्रीनाथ, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम एवं द्वारिका धाम की यात्रा करने के लिए निकले हैं, जो लगभग 5000 किमी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इससे प्रदूषण न हो एवं साथ ही साथ भाईचारा का संदेश भी वे इस माध्यम से देना चाहते हैं। इस मौके परचंद्र मनोहर बरवाड़ा, राहुल बांगड़,गोविंद गुर्जर ,विजय दीप गुर्जर,मिलन आदि लोग मोजूद रहे।