अयोध्या : अयोध्‍या में राष्ट्रीय राजमार्ग पर राममंदिर से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर शुक्रवार की रात आठ बजे अचानक चीख पुकार मच गई। आवाजें सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लेकिन बीच सड़क पर हादसा होने के चलते जल्दी ही लंबा जाम लग गया। वायरलेस और मोबाइल फोन बजने लगे। मौके पर बड़ी संख्या में अफसर और पुलिस कर्मी पहुंचने लगे।

दरअसल, लखनऊ से जहांगीगरगंज जा रही एक बस जिस पर विश्वास लिखा हुआ था,बूथ नंबर चार पर एक ढाबे के पास अंबेडकरनगर की ओर जाने के लिए मुड़ने लगी। यूपी 42 बीटी 8590 नंबर की यह बस जैसे ही मुड़ने के लिए रुकी वैसे ही एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। अचानक टक्कर से यात्री चीखने- चिल्लाने लगे। लेकिन कुछ ही सेकेंड में ट्रक, जिस पर व्हाइट सीमेंट लदा था, बस पर ही अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के नीचे बस दब गई।

पीछे से काटी गई बस

ट्रक लोडेड होने की वजह से बस यात्री पूरी तरह से दब गए थे। सीमेंट फैल गया था। उससे दिक्क्त हो रही थी। उसमें से यात्री निकल नहीं पा रहे थे। कुछ यात्री खिड़कियों से निकलकर अपनी जान बचा पाए। लेकिन ज्यादातर उसी में फंसे रहे। पहले पीछे के हिस्से का शीशा तोड़ा गया। जेसीबी व कटर की मदद से पीछे के हिस्से से चादर काटकर यात्रियों को निकाला जाना शुरू किया गया। दस एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीआरफ के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों की मदद से घायलों को बाहर निकाला।

रूट डायवर्ट कर शुरू किया रेस्क्यू

घटना के बाद अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। हाईवे को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया। आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया। देर रात तक मौके पर डीएम और एसएसपी ने मौजूद रहे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए पीछे का शीशा तोड़कर लोगों को निकाला। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल हाईवे को बंद करा दिया गया। वाहनों को डाइवर्ट करना शुरू कर दिया।

कट बनता है हादसे की वजह

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर कट अक्सर दुर्घटना का कारण साबित होता है। लेकिन आज की घटना बड़ी हो गई। कोतवाल ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की गलती के कारण दुघर्टना हो गई है। मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है।बस ड्राइवर को चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही श्री राम अस्पताल जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर दर्शन नगर को तत्काल प्रभाव से हाई अलर्ट कर दिया गया। डॉक्टरों का तत्काल प्रभाव से बुलाया गया है। सभी घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। डॉक्टरों को देर रात तक रुकने का फरमान जारी किया गया है।

एसडीआरफ की टीम ने संभाला मोर्चा


घटना में बस यात्री इसकदर फंसे थे कि उन्हें बाहर निकालने के लिए एसडीआरफ को बुलाना पड़ा। जेसीबी की मदद से ट्रक को ऊपर से हटाया गया। एसडीआरफ के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने में प्रशासन की मदद कर उनकी जानें बचाई।

हादसे में ये लोग हुए घायल


26 वर्षीय रितेश वर्मा , जोयतिया मया बाजार अयोध्या, 19 वर्षीय मोहम्मद जयेश, दिलासी गंज अयोध्या, 22 वर्षीय इंद्रसेन यादव, हमीसुद्दीनपुर विपरा अंबेडकर नगर, 36 वर्षीय राहुल मिश्र, सिहोरिया परसावां अयोध्या, 25 वर्षीय जुनैद खांन मिर्जापुर अंबेडकर नगर, 28 वर्षीय खुर्शीद जहां, हजरतगंज लखनऊ, 55 वर्षीय मोहम्मद कयूम, हजरतगंज, 04 वर्षीय नायबा कयूम हजरतगंज लखनऊ, 10 वर्षीय अजमत कयूम हजरतगंज लखनऊ, 9 वर्षीय रहमत कयूम हजरतगंज लखनऊ, 60 वर्षीय कलीम उल्ला मिजापुर टांडा लखनऊ, 33 वर्षीय गौरव पांडेय, अवसानपुर अंबेडकर नगर, 25 वर्षीय पंकज यादव टंडौली गोस्राईंगंज अयोध्या, 35 विजय लक्ष्मी, अयोध्या।

Translate »