बिहार के जमुई में प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के जमुई में प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यहां टाउन थाना क्षेत्र के महीसौरी मोहल्ले में बुधवार देर रात एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था. दोनों अकेले में मिल रहे थे इस दौरान उन्हें लड़की के घरवालों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और फिर पीट-पीट कर मार दिया. युवक की पहचान रंजीत साह के 19 वर्षीय बेटे रूपेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.साथ ही लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जमुई जिला के टाउन थाना क्षेत्र के महीसौरी इलाके में युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. देर रात लड़का प्रेमिका के साथ अकेले में था इसकी भनक परिवार वालों को लग गई. तब उन्होंने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को इसकी खबर दी. तब मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना के बाद जमुई के महीसौरी इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका और एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके पर जमुई सदर डीएसपी सतीश सुमन भी पहुंचे. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि एक युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

shailjanews: