बिहार के पटना से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक 4 साल के बच्चे का शव प्राइवेट स्कूल के एक कमरे में बने गटर में मिला है. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि बच्चा स्कूल में पढ़ने गया था, जो कि वापस नहीं लौटा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र इलाके के Tiny Tot प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है. 4 साल के मासूम बच्चे का नाम आयुष कुमार है. परिवार वालों के मुताबिक, बच्चा गुरुवार सुबह स्कूल में पढ़ने के लिए गया था. स्कूल खत्म होने के बाद छात्र उसी स्कूल में ट्यूशन भी पढ़ता था. इस दौरान जब बच्चा घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले घबरा गए. परिजनों ने उसकी तालाश शुरू की और बच्चे का शव करीब 3 बजे स्कूल के एक कमरे में बने गटर के अंदर से मिला, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सुबह के समय रोड जाम कर दी. इसके अलावा स्कूल में भी आग लगा दी. इस दौरान किसी ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी और पुलिस की टीम मौके पर दमकल विभाग के साथ पहुंच गई. पुलिस ने जैसे-तैसे मशक्कत कर आग पर काबू पाया. इस दौरान पटना सिटी एसपी चंद्रप्रकाश और डीएसपी मौके पर मौजूद रहे. 4 साल के आयुष की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. 4 साल के मासूम आयुष का शव स्कूल ड्रेस में मिला है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. इस दौरान पटना के एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को स्कूल के अंदर जाता देखा गया लेकिन बाहर निकलते हुए नही देखा गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है.

Translate »