बिहार पुलिस में भर्ती, 200 सवाल, 4 घंटे का पेपर, ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंजतार खत्म हो गया है. बिहार पुलिस स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BPSSC) की तरफ से एसआई भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेटस को ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा.

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 5 नवंबर 2023 तक का समय दिया गया था. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को होगा. उम्मीदवार आज यानी 1 दिसंबर 2023 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 2023 में शामिल होना परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए पहला कदम है. परीक्षा पैटर्न के अनुसार, बिहार पुलिस एसआई प्रारंभिक लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. प्रत्येक प्रश्न 02 अंक का है. हर एक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे. प्रीलिम्स के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 30% अंक यानी 60 अंक हैं. परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है.

इस वैकेंसी के माध्यम से बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के कुल 1275 पदों पर भर्तियां होंगी. प्रीलिम्स परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा. मेन्स परीक्षा कुल 400 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. इसके लिए 200 सवाल होंगे और 4 घंटे का पेपर होगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

shailjanews: