बिहार के रामभक्तों के लिए खुशखबरी है. बिहार के कई शहरों से अयोध्या के लिए ट्रेन परिचालन के बाद अब हवाई जहाज से भी सीधे अयोध्या का सफर पूरा किया जा सकेगा. बिहार के लोगों को अब रामलला के दर्शन के लिए बहुत परेशान नहीं होना पड़ेगा. पटना और दरभंगा से अयोध्या के लिए स्पाइस जेट ने सेवा की शुरूआत की है. एक फरवरी से इन दोनों शहरों से स्पाईस जेट की सेवा शुरू हो रही है. इसके बाद मां जानकी नगरी मिथिला से अवध नगरी की दूरी कम हो जाएगी`
स्पाईस जेट की फ्लाइट एसजी 3424 नंबर अयोध्या से 12.40 बजे उड़ान भरकर 1.40 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इसके बाद पटना से ये विमान एसजी 3425 बनकर दो बजकर 10 मिनट पर अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी,
स्पाईस जेट की एसजी 3422 विमान सुबह 9.40 बजे अयोध्या से दरभंगा के उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट 10 बजकर 50 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी. दरभंगा से वापसी में ये फ्लाइट एसजी 3423 बनकर 11.20 बजे दरभंगा से अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी. 10 . इसके साथ ही पटना से दिल्ली और बेंगलुरू के लिए भी नई उड़ान भरेगी. बात किराए की करें तो पटना- दरभंगा से अयोध्या के लिए किराया तीन हजार रुपए से भी कम रखा गया है.
अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के बाद बिहार से बड़ी संख्या में रामभक्त अयोध्या जा रहे हैं. बिहार के दरभंगा से अयोध्या के लिए चली अमृत भारत ट्रेन में 4 मार्च तक सभी सीट रिजर्व है. इसके साथ ही यहां से जाने वाली दूसरी ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है.
रामभक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलवे बिहार के प्रमुख शहरों से अयोध्या के लिए आस्था एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. अकेले मुजफ्फरपुर से 10 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. बिहार के मुंगेर से पहली आस्था ट्रेन रवाना हुई है