बिहार के बीजेपी नेता ने राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर विवादित टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना राक्षस से कर दी. ये मामला वैशाली का है, जहां सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की अवसर पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी पूजा अर्चना करने आए थे. इसी दौरान मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जिस तरह शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से की है इसे साफ पता चलता है कि उनकी प्रवृत्ति राक्षसी है.
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सनातन धर्म के बारे में गलत बयान दे रहे हैं. यदि वह दूसरे धर्म के बारे में ऐसा कहते तो अब तक उनका सिर कलम कर दिया गया होता. बीजेपी नेता ने कहा कि चंद्रशेखर को मुसलमान धर्म अपनाकर मक्का मदीना चला जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व का ढोंग बनाकर जो लालू-नीतीश के साथ खड़ा है. उसे मुसलमान बन जाना चाहिए. शिक्षा मंत्री को मक्का मदीना चला जाना चाहिए इसी के सथा उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए.
बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के उनके रामचरितमानस को ले कर दिए गए बयान पर राज्य में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि शिक्षा मंत्री को अपने विभाग और काम पर ध्यान देना चाहिए. ये सब बाते नहीं होना चाहिए. इसी के साथ ही उन्होंने मीडिया को नसीहत दी थी कि उन्हें नेगेटिव बात को ज्यादा नहीं फैलाना चाहिए.