
क्षय रोग के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई बाइक रैली
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): विश्व क्षय रोग दिवस को मनाने के लिये डॉ राजीव टंडन, जिला क्षय रोग अधिकारी व डा० डी० के० श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रसाशन) बाराबंकी ने दिनांक 29 मार्च को हरी झंडी दिखाकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, बाराबंकी से एक बाइक रैली को रवाना किया। यह बाइक रैली राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यकम, बाराबंकी के कर्मचारियों द्वारा निकाली गयी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला क्षय रोग केन्द्र, बाराबंकी पर आकर समाप्त हुई। डा० राजीव टंडन, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य जनमानस को क्षय रोग के प्रति जागरूक कर जनपद को क्षय रोग मुक्त कराने में सभी का अमूल्य सहयोग लिया जाना है। इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस की थीम “Yes We Can End TB: Commit, Invest, Deliver” है। डा0 राजीव टंडन जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2025 तक भारत से क्षय उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के अन्तर्गत प्रदेश में सभी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाना है। तत्क्रम में वर्ष 2023 में प्रदेश के 73 जनपदों में 1372 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने योग्य पायी गयी। जिसमें सबसे अधिक जनपद बाराबंकी में 80 ग्राम पंचायते टीबी मुक्त घोषित की गयी थी। वर्ष 2024 में 160 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त की गयी है। जिसमें 19 ग्राम पंचायतें वर्ष 2023 एवं 2024 में दुबारा टीबी मुक्त के लिये चयनित हुई है। राज्य क्षय रोग अधिकारी स्वास्थ्य भवन, लखनऊ के द्वारा बताया गया है कि 100 दिवसीय सधन टीवी अभियान को 200 दिन और बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एसटीएस, एसटीएलएस व जिला क्षय रोग केन्द्र बाराबंकी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे।