ट्रेनों के ठहराव को लेकर भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने किया धरना

बाराबंकी(हैदरगढ़): गुरूवार दिनांक 09 जनवरी 2025 को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी ने हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को होने वाली समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया! कार्यक्रम का संचालन महासचिव जनार्दन गुप्ता ने किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रामचंद्र सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्वांचल प्रभारी, केवल बहादुर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी, समेत कई प्रमुख पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।हैदरगढ़ मे ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने के संबंध मे किसानों के साथ साथ भारी संख्या मे पहुंचे लोगों ने नाराजगी दिखाई! पहले तो किसानों का शांतिपूर्वक आंदोलन चल रहा था लेकिन दोपहर के बाद भी रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी न देख किसान आक्रोशित हो गये जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। किसान रेलवे ट्रैक पर जाने लगे तो वहाँ मौजूद भारी पुलिस बल और पी ए सी के जवानों ने किसानों को रेलवे ट्रैक पर जाने से रोक लिया। बात बनती न देख उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ मो. शम्स तबरेज खान ने किसान नेताओं से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश की। संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि पूर्व मे कई बार सरकार और सांसद, विधायक, मंत्री, रेलमंत्री आदि से मांग करके आमजनता थक चुकी है हैदरगढ़ और आसपास के लाखों यात्री आये दिन ट्रेनों का ठहराव न होने से परेशान होते हैं बताते चले कि पूर्व मे हैदरगढ़ मे वरूणा एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और पंजाब मेल का ठहराव होता था लेकिन कोरोना काल मे इन ट्रेनों का ठहराव भी रोक दिया गया। मौजूदा समय मे सिर्फ लखनऊ सुल्तानपुर मेमो ट्रेन का ठहराव होता है जो कि लखनऊ न जाकर सिर्फ उतरेटिया स्टेशन पर ही थम जाती है। सरकार से भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी ने पुनः हैदरगढ़ वासियों के लिए मांग की है संगठन ने दिये हुये ज्ञापन मे प्रशासन और रेल मंत्रालय को चेताया कि समय रहते अगर कोई कदम नहीं उठाया तो सारी जिम्मेदारी रेलवे के अधिकारियों की रहेगी! किसान संगठन के पदाधिकारी इस रूट से निकलने वाली 7 ट्रेनों के ठहराव की मांग कर कर रहे।जिसमे
लखनऊ सुल्तानपुर रेलमार्ग से होकर गुजरने वाली लखनऊ वाराणसी शटल एक्सप्रेस, सद्भावना एक्स्प्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, बनारस देहरादून सुपरफास्ट ( कुम्भ), श्रमजीवी और सुल्तानपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेने शामिल हैं। उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर संगठन ने धरने को समाप्त कर दिया।इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, बाराबंकी जिलाध्यक्ष विधि चंद्र यादव, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण सिंह राणा, अस्तित्व प्रताप सिंह, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता कनौजिया, ब्लॉक अध्यक्ष हैदरगढ़ राजू यादव, त्रिभुवन यादव, बेचालाल,सुमन सिंह आशा कुमारी, समेत सैकड़ों पदाधिकारी और लोग उपस्थित रहे।देखना यह है कि रेल मंत्री तक मामला पहुंचने के बाद इसमें कोई ठोस कदम उठाया जाता है या फिर यात्रियों को दर दर भटकना ?

shailjanews: