अधिकारियों के कान के नीचे हो रहा यूरिया खाद की कालाबाजारी

अधिकारियों के कान के नीचे हो रहा यूरिया खाद की कालाबाजारी
सिद्धार्थनगर:- प्रशासनिक निर्देश के बावजूद यूरिया खाद की कालाबाजारी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। कंपनी नोनहवा में एक दुकानदार का वीडियो सोशल मीडिया पर कालाबाजारी करते हुए वायरल हुआ है, जिसमें दुकानदार द्वारा बताया जा रहा है कि अगर सिर्फ यूरिया खाद लेंगे तो ₹340 लगेंगे और साथ में जिंक लेते हैं तो ₹370 लगेंगे, जो निर्धारित सरकारी दर से अधिक है।

जहां दुकानदार चौधरी ट्रेडिंग कंपनी नोनहवा के द्वारा खुलेआम निर्धारित सरकारी उक्त दर (266 रुपए) के विरुद्ध 340 रुपये यूरिया खाद की कीमत वसूली कर रहे हैं।इसको लेकर किसानों ने विरोध भी किया। परंतु दुकानदार विभिन्न प्रकार की समस्या बताकर उन्हें झांसा देते हुए उक्त अधिक दाम की वसूली करते रहे।

वहीं एक स्थानीय किसान ने इस बात की पुष्टि कर दी की उन्होंने चौधरी ट्रेडिंग कंपनी के यहां से 340 रुपए में यूरिया खाद की खरीदारी की है। अब देखना यह होगा कि विभागीय अधिकारी उक्त दुकानदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं। और किसानों को कितना राहत पहुंचा पाते हैं।

shailjanews: