ब्राजील में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन से पूरे देश में तबाही का मंजर नजर आ रहा है. ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में बारिश की वजह से कई जगहों की सड़कें बुरी तरह से टूट गई हैं और कई पुल बाढ़ के साथ टूट कर बह गए हैं. कई हजार लोग भयानक तूफान की वजह से अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं. इस तूफान, बाढ़ और भूस्खलन से पहले पिछली साल सितंबर महीने में रियो ग्रांडे डो सुल में भारी बारिश हुई थी, इसकी वजह उष्णकटिबंधीय चक्रवात की वजह थी.
बता दें कि उस दौरान 50 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई थी. ब्राजील में इस हफ्ते की बारिश के दौरान 57 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई सारे लोग लापता भी हैं, रेस्क्यू टीम बचाव काम में लगी हुई है. 36 घंटों के अंदर बारिश के बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.