ब्रिटेन में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के शारीरिक संबंधो के गेम के चलते दोनों की जान चली गई

ब्रिटेन में एक खतरनाक मामला सामने आया. जहां गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के शारीरिक संबंधो के गेम के चलते दोनों की जान चली गई. 26 साल की जॉर्जिया ब्रुक की फरवरी 2022 में ब्रैडफोर्ड, वेस्ट यॉर्कशायर में अपने घर पर मौत होगई. जानकारी के मुताबिक, डांसर जॉर्जिया ब्रुक को गेम के दौरान उनके 31 साल के बॉयफ्रेंड ल्यूक कैनन ने उन्हें चोक किया जिसके बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई.

बाद में जांच में सामने आया कि दोनों ने जीएचबी और कोकीन ड्रग्स ली थी, और दोनों काफी समय से साथ थे. साथ ही जांच में दोनों की फोन चैटिंग से सामने आया कि ऐसा पहली बार नहीं था कि दोनों ने शारीरिक संबंधो के दौरान गेम खेला हो. चैटिंग से सामने आया कि गर्लफ्रेंड ब्रुक ने पहली ही अपने बॉयफ्रेंड को इस तरह की गेम के लिए सहमति दी थी.

कोरोनर मार्टिन फ्लेमिंग ने ब्रुक की मौत की जांच कर यह पता लगाया की ब्रुक की मौत प्राकृतिक तौर पर नहीं हुई है बल्कि गैरकानूनी हत्या है, उन्होंने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बॉयफ्रेंड कैनन ने अपनी गर्लफ्रेंड को मारने का इरादा किया था, लेकिन वहीं उन्होंने यह कहा कि कैनन ने “हद से ज्यादा” बल का इस्तेमाल किया था. कोरोनर ने बताया कि देर रात के गेम के बाद दिल का दौरा पड़ने के बाद डांसर को अस्पताल में तड़के मृत घोषित कर दिया गया.

दम घुटने से जब गर्लफ्रेंड की हालत बिगड़ी तो उसके बाद बॉयफ्रेंड पहले उसे अस्पताल लेकर भागा लेकिन उसे अस्पताल पहुंचा कर वो पुलिस के उससे पूछताछ करने से पहले ही वो फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हत्या की जांच शुरू की और कैनन की तलाश शुरू की, लेकिन अगले दिन बॉयफ्रेंड ल्यूक कैनन का शव अस्पताल के पास एक जंगली इलाके में लटका हुआ पाया गया.

ब्रुक के परिवार ने दावा किया कि जब डांसर ने 2021 में कैनन को डेट करना शुरू किया तो उसका व्यवहार बदल गया था. कैनेन उसको कैसे कपड़े पहनने हैं यह तक बताता था. जबकि कैनेन के भाई ने कहा कि वो ब्रुक की काफी फिक्र करता था और उसका ख्याल रखता था. मामले पर अदालत ने फैसला सुनाया कि ब्रिटिश डांसर की उसके प्रेमी ने नशीली दवाओं के नशे में शारीरिक संबंधों के गेम के दौरान गला घोंटकर हत्या कर दी थी – इससे पहले कि बॉयफ्रेंड पर कोई एक्शन लिया जाता बॉयफ्रेंड ने खुद अपनी जान ले ली और उसका शव लटका हुआ मिला.

shailjanews: