बसपा जिला अध्यक्ष ने केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर विरोधी वक्तव्य के सम्बन्ध में दिया ज्ञापन

सोमनाथ मिश्र (संवाददाता )

बाराबंकी: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अवाहन पर राष्ट्रीय विशाल धरना प्रदर्शन के क्रम में जनपद बाराबंकी में धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सम्बन्धित ज्ञापन पत्र दिया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष के०के० रावत एवं संचालन मण्डल कोर्डिनेटर अनिल गौतम ने किया। जिसमे अयोध्या मण्डल के कॉर्डिनेटर गया शंकर कश्यप मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।जिला अध्यक्ष के के रावत ने बताया कि अभी हाल ही में संसद की शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं करोड़ों एस०सी०/एस०टी० आदि बहुजनों के मसीहा, प्रेरणाश्रीत व उद्धारक परम पूज्य बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के प्रत्ति अमर्यादित एवं उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया है यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। इससे बहुजन समाज के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुँचाई गई है और इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष व आक्रोश व्याप्त है।बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जिन्होंने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किये, इनका इस प्रकार का अपमान व अनादर किसी भी रूप में लोगों को स्वीकार्य नहीं है। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को आशा है कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए इस गंभीर मामले में सोच-विचार करके इस पर कुछ न कुछ जरूर उचित कदम उठायेंगे। इस अवसर पर मंडल प्रभारी अनिल कुमार गौतम, राजेश कुमार गौतम,गयाशंकर कश्यप, जिला प्रभारी विजय कुमार, साहब शरण वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, बराती लाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

shailjanews: