पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने सोमवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि उनके सबजेल के वॉशरूम में गुप्त कैमरे लगे हुए हैं. अपनी याचिका में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका कमरा और बाथरूम ख़राब है और उनमें छिपे हुए कैमरे लगाए गए हैं. इससे पहले 2020 में पंजाब की सीएम मरियम नवाज ने पिछली सरकार पर यही आरोप लगाए थे. हिरासत के दौरान उसके सेल और बाथरूम में कैमरे लगाए गए थे.

साथ ही इमरान खान की पत्नी ने जज से अस्पताल में अपना मेडिकल कराने की भी गुहार लगाई गई है. उन्होंने याचिका में आरोप लगाया है कि कैद के दौरान उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी. पाकिस्तान के एक चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, बुशरा बीबी की ओर से हाईकोर्ट में शौकत खानम हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट कराने की मांग की गई है. यह हॉस्पिटल इमरान खान के धर्मार्थ संगठन के आधीन है.

इस मामले में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भी दावा किया है कि बुशरा की जान को खतरा है और उन्हें इलाज की जरूरत है. पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में पीटीआई ने दावा किया कि बिल्कुल शर्मनाक, अन्याय हो रहा है, हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना चाहिए

Translate »