अमेठी: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अमेठी, श्री सूरज पटेल ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गौरीगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति जानी और ओपीडी सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया।

निरीक्षण में अस्पताल की साफ-सफाई असंतोषजनक पाई गई, जिस पर सीडीओ ने चिकित्सा अधिकारी को 24 घंटे में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही दवा भंडारण और वितरण प्रक्रिया की जांच करते हुए रिकॉर्ड प्रबंधन में पारदर्शिता लाने पर जोर दिया।

सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाओं की नियमित समीक्षा की जाए और मरीजों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

Translate »