
बाराबंकी सोमनाथ मिश्र (संवाददाता): बाराबंकी 27 नवम्बर सिद्धौर ब्लाक ग्राम पंचायत उसमानपुर में सन्त रविदास मन्दिर प्रागंण में संविधान दिवस समारोह बड़ी ही धूम धाम से मानाया गया सयोजक एवं संचालक हरी प्रसाद हनक जिलाध्यक्ष दि बुद्धिस्ट सुसाईटी ऑफ़ इडिया ने आये हुए अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया आकाश वाणी, दूरदर्शन संस्कृतिक निदेशालय मधिनिशेद विभाग सूचना एवं जन सम्र्पक विभाग के रजिस्टर्ड कलाकारो ने सानस्कृतिक कार्यकर्म सोनेलाल यादव एण्ड पार्टी ने कार्यकृम प्रस्तुत किया जादूगर सत्यम तिवारी ने जादू दिखा कर जनता का मन मोह लिया । कार्यक्रम के अध्यक्ष मो० आसिफ जिलाध्यक्ष किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति बाराबंकी ने अपने साथियो के साथ मुख्य अतिथि चन्दन कुमार वर्मा एडवोकेट विशिष्ट अतिथि अविनाश कुमार कैनन एडवोकेट, डा० अवधेश कुमार वर्मा सतेन्द्र कुमार वर्मा,एस.डी.वर्मा आदि लोगों ने भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर व सन्त रविदास की मूर्ति पर माल्यार्पण किया शाहूजी महाराज व अन्य महापुरुषो के चित्रो पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित कर बुद्ध बन्दना करके नमन किया । मुख्य अतिथि चन्दन कुमार वर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर का जीवन संघर्षमय रहा ।उनके मरणोपरान्त आज भी वर्तमान सरकार में बैठे शासन सत्ता सफेद पोश वाले भू-माफियों का साथ अपनी कुर्सी के चक्कर में दे रहे हैं । दलितो गरीबों के मसीहा बनने वाले सफेद पोश नकली लिबास पहन कर घड़ियाली आशू बहाने वाले आज भी दलितो गरीबो का खून चूस रहे है । बाबा साहब ने कहा था जुल्म करने वाले से ज्यादा जुल्म सहने वाला दोषी होता है। आज सविधान दिवस समारोह के अवसर पर हम सभी लोग प्रतिज्ञा करते है कि हम लोग अपने हक अधिकार के लिए सही ढंग तरीके से लड़ाई और सवैधानिक संघर्ष करेंगे अपने हक व अधिकार पाने के लिए प्राण न्यौछावर कर सकते हैं। इस अवसर पर मो० आशिफ जिलाध्यक्ष किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति बाराबंकी चन्दन कुमार वर्मा , अविनाश कुमार, सतीश कुमार गौतम ब्लाक अध्यक्ष किसान यूनियन श्रमिक जन शकित, संदीप कुमार गौतम युवा ब्लाक अध्यक्ष किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति, देशराज गौतम, नत्याराम गौतम, सोने लाल यादव जयचंद्र गौतम, डा० अवधेश कुमार वर्मा, रंजीत कुमार गौतम ,रामकुमार गौतम, राममिलन गौतम, आशाराम गौतम, सोमनाथ गौतम, राम लौटन गौतम, अंकित यादव, मलखाज गौतम राम हेत गौतम,सुशील कुमार ,अवध राम सत्येन्द्र कुमार वर्मा ,राम सजीवन यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे