टेलीग्राम ऐप के CEO पावेल ड्यूरोव फ्रांस में गिरफ्तार, प्राइवेट जेट से जा रहे थे अजरबैजान टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के बिलेनियर फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. टीएफ1 टीवी और बीएफएम टीवी ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए इसकी सूचना दी है. जानकारी के मुताबिक ड्यूरोव अपने प्राइवेट जेट में अजरबैजान के लिए यात्रा कर रहे थे.

एक पुलिस जांच के तहत अरेस्ट वारंट के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. यह जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित थी. पुलिस का मानना है कि मॉडरेटर की कमी ने मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों को निर्बाध रूप से चलने दिया.

Translate »