लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आर्यवत क्रिकेट मैदान में वान्या इंटरप्राइजेज द्वारा चैंपियन ट्रॉफी 2024 सिरिज का आयोजन हुआ वाईट टाईगर टिम ने तीन मैचों कि सिरिज में दो मैच में अपने प्रतिबंधित क्रिकेट लावर्स को हराकर पहले ही सीरीज जीत ली आखरी अंतिम मैच में भी वाईट टाईगर टिम ने 19 रनों से क्रिकेट लवर को हराकर तीन जीरो से सीरीज को अपने नाम किया पहले मैच में अंजनी दूसरे मैच में रोहित तीसरे मैच में मनोज यादव मैन ऑफ द मैच रहे उनको ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही बेस्ट बैस्ट मैन सैरभ राजपूत को मिला बेस्ट बॉलर अंशु कुमार को मिला जो क्रिकेट लवर के प्लेयर साथ ही विनर टीम को ट्रॉफी हुआ 11000 का नगद पुरस्कार दिया गया रनर टीम को भी ट्रॉफी 5000 का नगद पुरस्कार दिया गया इस मौके पर ऑर्गेनाइजर द्वारा बताया गया कि इस तरह के टूर्नामेंट से लोगों को प्रोत्साहन मिलता है जहां आजकल के जमाने में लोगों के पास टाइम नहीं होता है इस तरह के टूर्नामेंट करने से लोगों के बीच नजदीकी आती हैं साथी 30 वर्ष के बाद भी यहां पर जो प्लेयर खेल रहे थे वह 18 से 20 वर्ष के लग रहे थे अगली बार इस टूर्नामेंट को और बड़े स्तर पर कराया जाएगा

Translate »