
लखनऊ: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगीजी ने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्थाओं एवं महानुभावों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से अलंकृत तथा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया । साथ ही, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को पूर्वदशम छात्रवृत्ति का वितरण भी किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘दिव्यांग’ शब्द देकर दिव्यांगजनों की भावनाओं को सम्मान दिया तथा उन्हें आगे बढ़ने की नई प्रेरणा प्रदान की है। सभी दिव्यांगजनों एवं छात्र-छात्राओं का हृदय से अभिनंदन व बधाई!