चीन में हाईवे के एक बड़े हिस्से के ढहने की वजह से 19 लोगों की मौत

दक्षिण चीन में 30 अप्रैल को हाईवे के एक बड़े हिस्से के ढहने की वजह से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के जरिए जारी की गई घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में हाईवे पर हुआ नुकसान साफ दिखाई दे रहा है.

30 अप्रैल की रात 2 बजे के करीब दक्षिणी चीन के एक क्षेत्र में हाईवे का एक हिस्सा ढह जाने से कई लोगों की मौत हो गई. यह घटना गुआंग्डोंग प्रांत के मीझोउ शहर में हुआ, जहां हाईवे का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, इस हिस्से के ढहने से इस रास्ते पर सफर कर रहे लगभग 19 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. माझोउ शहर क्षेत्र के लोकल ऑफिशियल का कहना है कि इस क्षेत्र में हाल में ही कुछ दिनों पहले भारी बारिश जैसी स्थिति थी. इस घटना की मुख्य वजह बारिश को ही मानी जा रही है. घटनास्थल की सामने आई तस्वीरों में खाई में गिरी गाड़ियों भी साफ देखी जा सकती हैं.

मीझोउ शहर में हुए इस दुर्घटना के बारे में बात करते हुए एक ऑफिसर ने अपने बयान में बताया कि हाईवे का 17.9 मीटर यानी 58.7 फुट लंबा हिस्सा ढह गया है, जिसकी वजह से करीब 18 गाड़ियां ढलान से नीचे गिर गई. यह घटना आधी रात को हुई थी. उस वक्त वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह रात में इस रास्ते पर सफर कर रहे थे, जैसे ही वह इस रास्ते से आगे निकले उन्हें जोरदार आवाज सुनाई दी, जब उन्होंने पीछे मुड़कर घटनास्थल की तरफ देखा तो उन्होंने हाईवे पर कई मीटर चौड़ा एक गड्ढा देखा.

स्थानीय मीडिया की जारी की गई वीडियो और तस्वीरों में घटनास्थल पर गाड़ियों के नीचे गिरने की वजह से आग लगने के साथ धुआं दिखाई दे रहा है. घटनास्थल पर बचाव का काम चल रहा है फिलहाल बचावकर्मियों ने 30 लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. हाईवे से नीचे की तरफ देखने पर आग में जली हुई गाड़ियां भी दिख रही हैं. इस दुर्घटना के बाद से पूरे हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया.

shailjanews: