चीन का जिगरी पाकिस्तान अब चीन से ही डरने लगा

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से कहा है कि जो आतंकवादी चीन के मजदूरों पर हमला करने में शामिल थें, उन्हें इस्लामाबाद को सौंप देना चाहिए. अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विस्फोटकों से भरे वाहन को एक बस को टक्कर मारने की घटना मार्च में सामने आई थी. इसमें चीन के पांच नागरिकों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. ये चीनी नागरिक पाकिस्तान की एक परियोजना पर काम कर रहे थें. यह परियोजना इस्लामाबाद से लगभग 300 किमी की दूरी पर चल रही थी.

पाकिस्तान कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति ने बृहस्पतिवार को हमले में मारे गए चीनी कामगारों के परिवारों को 25 लाख 80 हजार अमेरिकी डॉलर देने का फैसला किया है. चीन को मनाने की कोशिश में पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान पर निशाना साध रहा है. हाल ही में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘चाहे अफगानिस्तान आतंकवादियों पर मुकदमा चलाए या नहीं उसे आतंकवादियों को पाकिस्तान को सौंप देना चाहिए’.

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को आतंकवादियों के खिलाफ एक सैन्य अभियान के दौरान कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए जबकि पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन सहित दो जवानों की जान चली गई. बताया जा रहा, इलाके में आतंकवादियों की छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने इस इलाके में एक खुफिया अभियान चलाया. सैनिकों ने आतंकवादियों से ‘प्रभावी ढंग से मुकाबला’ किया और उनमें से पांच को मार गिराया, जबकि तीन अन्य को घायल कर दिया.

shailjanews: