
ग्यारहवी मे पढ़ने वाली छात्रा का ह्रदय गति रुकने से हुई मृत्यु
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): बाराबंकी के ग्रामीण क्षेत्र से अत्यन्त दुखद खबर है।रामपुर जोगा की रहने वाली एक छात्रा अंजली भारती की ह्रदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार सुबह पांच बजे अचानक सीने मे दर्द हुआ। अस्पताल को ले जाते समय ही मृत्यु हो गई। अंजली भारती NPD विद्यालय मे ग्यारहवीं क्लास की छात्रा थी विद्यालय के प्रबन्धक अतुल दुबे ने बताया कि अंजली भारती होनहार छात्रा थी पूरा विद्यालय इस शोक की घड़ी मे परिवार के साथ है।