यूक्रेन में क्लस्टर बम से पिछले साल 916 मौत, साथ ही साथ सैकड़ों लोग घायल हुए
यूक्रेन और रूस के युद्ध में तबाही के अलावा कुछ और दिखाई नहीं दिया है. इस बीच बताया गया है कि यूक्रेन में साल 2022 में क्लस्टर बम के धमाकों में 900 से अधिक लोगों की जान चली गई. क्लस्टर हथियारों पर बैन लगाने की बात कहने वाले गैर-सरकारी संगठनों के नेटवर्क ‘क्लस्टर म्यूनिशन कोअलिशन’ का कहना है कि इतने लोगों के मारे जाने से वैश्विक स्तर पर एक नया रिकॉर्ड बन गया है. चूंकि रूस ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था, इसलिए उसने पुराने क्लस्टर हथियारों और नए विकसित हथियारों का “बड़े पैमाने पर” इस्तेमाल किया है.
बताया गया है कि यूक्रेनी सेना ने भी “कुछ हद तक” ऐसे हथियारों का इस्तेमाल किया, हालांकि अब अमेरिका से हथियारों की सप्लाई के बाद इसमें बदलाव हो सकता है. यूक्रेन में कई वर्षों से क्लस्टर बम से किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन पिछले साल 916 मौतें दर्ज की गई है. साथ ही साथ सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. बताया गया है इनमें अधिकतर आम नागरिक शामिल हैं.
वहीं, युद्ध में रूस और यूक्रेन एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. लगातार हमलों से जहां यूक्रेन तबाह हो चुका है, तो वहीं उसने रूस को जवाब देने के लिए ड्रोन हमले किए है, जिससे रूस के पसीने छूटे हुए हैं. यूक्रेन के पिछले 24 घंटे में मॉस्को के कई इलाकों में यूक्रेनी ड्रोन देखे गए. कुछ जगह अटैक भी हुआ. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर के पास यूक्रेनी ड्रोन पहुंचा. टिवेर इलाके में पुतिन का घर है. एयर डिफेंस ने यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट किया. यूक्रेन के सभी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया गया. साथ ही साथ मॉस्को और उसके बाहरी इलाकों में यूक्रेनी ड्रोन तबाह करने की बात कही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉस्को के रेलवे स्टेशन के पास विस्फोट हुआ. लेनिनग्राद रेलवे स्टेशन के पास हमले की कोशिश की गई. विस्फोट के बाद वेयर हाउस में आग लगी. यहां भी यूक्रेनी ड्रोन से हमले की आशंका है. यूक्रेनी हमले के बाद मॉस्को में हाई अलर्ट घोषित किया गया. यहां के दो बड़े एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद कर दिए गए. इन दो एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. 50 से ज्यादा उड़ानों में देरी या उन्हें कैंसिल किया गया. यूक्रेन की ये हिम्मत पुतिन को हिलाकर रख देने वाली है क्योंकि मॉस्को पर 5 दिन में ये दूसरी बार ड्रोन अटैक था.