सीएमओ ने पैथोलॉजी सेंटर मामले में दिया जांच के आदेश

सीएमओ ने पैथोलॉजी सेंटर मामले में  दिया जांच के आदेश

गाजीपुर:- मनिहारी,अवैध रूप से संचालित हिन्द पैथोलॉजी सेंटर के खिलाफ प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था जिसके बाद अवैध पैथोलॉजी संचालक बौखला गया। और मामले को दबाने के लिए कई लोगों से दबाव बनवाने का प्रयास करने लगा लेकिन पत्रकार पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा जब मामला सीएमओ ऑफिस पहुंचा तो सीएमओ डॉ0 देश दीपक पाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए सीएमओ ने कहा कि अगर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी।

मामला कुछ इस प्रकार है

इतना ही नहीं जब एक स्थानीय पत्रकार को फ़ोन पर बात करने के उपरान्त पैथोलॉजी संचालक ने पत्रकार को धमकी देते हुवे मानहानि का केस करने की बात कह डाली

मिली जानकारी के अनुसार जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के सामने बिना मानक के चल रहा हिन्द पैथोलॉजी लैब बहुत कम समय में ही जांच करके रिपोर्ट भी दे दिया जाता है। अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर इन अवैध पैथोलॉजी लैब पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं। बिना रजिस्ट्रेशन व अधिकृत मान्यता न होने के बावजूद संचालित हो रहा है। पैथोलॉजी लैबों के बारे में सब कुछ जानते हुए भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।इस इंतजार में की ऐसे ही ये बिना डिग्री बिना लाइसेंस पैथोलॉजी सेंटर के संचालक पत्रकारों को धमकी देते रहें।

वर्जन – (लैब संचालक)

हां रजिस्ट्रेशन अभी नहीं हुआ है बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है

वर्जन  – सीएमओ डॉक्टर देश दीपक पाल गाजीपुर

ठीक है मामले की जांच करवाएंगे अगर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है तो निश्चित कार्रवाई होगी।

shailjanews: