अमर यादव (संवाददाता): जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार जनपद में डेंगू एवं अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु बैठक संपन्न हुई। वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में एण्टमोलॉजिकल सवेक्षण, सोर्स रिडक्शन, लार्वानाशक छिड़काव एवं प्रचार-प्रसार/ स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम पंचायती राज द्वारा समुदाय को लार्वा पनपने वाले समस्त स्थानों पर एकत्रित पानी हटाने हेतु अपील तथा संचारी रोगों से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किए जाने संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में डेंगू एवं अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम किए जाने के संबंध में संबंधित उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:-
• जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम सचिवों एवं ग्राम प्रधानों के माध्यम से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई एवं बारिश के कारण एकत्रित होने वाले पानी को हटाने हेतु अभियान चलाया जाए तथा जिन क्षेत्रों में संक्रामक रोगों के मरीज आ रहे हैं, उन क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाए।
• नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम को निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रों में संक्रामक रोगों के मरीज पाए जाते हैं, उन क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर फॉगिंग, विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। साथ ही मलिन बस्तियों में भी रोस्टर निर्धारित कर विशेष रूप से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए।
• जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रों में संक्रामक रोगों के
पॉजिटिव केस ज्यादा पाए जा रहे हैं, उन क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन कराए जाने के साथ-साथ लक्षणात्मक लोगों की लाइन लिस्टिंग कराकर जांच कराई जाए।
• मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि ज्यादा पॉजिटिव केस वाले क्षेत्रों की मॉनीटरिंग हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए तथा इन क्षेत्रों में एण्टमोलॉजिकल सवेक्षण, सोर्स रिडक्शन, लार्वानाशक छिड़काव, फॉगिंग एवं साफ-सफाई कराए जाने हेतु नगर निगम एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित किया जाए।
• नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विगत वर्षों में जो क्षेत्र संक्रामक रोगों के हॉटस्पाट के रूप में उभरे थे, उन क्षेत्रों में डेंगू एवं अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाकर आवश्यक कायवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
• नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहर के जिन स्थानों पर फॉगिंग कराई जा रही है, उन स्थानों में टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई की क्रॉस चेकिंग नगर निगम के जोनल अधिकारियों आदि के माध्यम से कराई जाए।
• मुख्य चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपद की ब्लड बैंकों में प्रत्येक ग्रुप की ब्लड उपलब्धता बनी रहे। इसके लिए पी0ए0सी0, पुलिस, एयर फोर्स एवं कण्टोनमेंट के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आयुष्मान भवा योजना के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा के दौरान रक्तदान शिविरों का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए।
• मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के विभिन्न सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में स्थापित डेंगू वार्ड में उपलब्ध बेडों के सापेक्ष ऑक्यूपेंसी 60 प्रतिशत से ऊपर होने पर बेडों की उपलब्धता बढ़ाए जाने हेतु तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आलोक रंजन, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कमल किशोर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी समेत समस्त खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।