बाराबंकी सोमनाथ मिश्र ( संवाददाता): बाराबंकी यू पी पी सी एस प्रारम्भिक परीक्षा 2024 व समीक्षा अधिकारी/सहायक अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2023 को पूर्व की भांति आयोजित करने के लिए प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने राजकीय इण्टर कालेज मैदान बाराबंकी से जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने हेतु पैदल मार्च प्रातः 11 बजे निकाला। प्रतियोगी छात्र छात्राओं का मार्च वन्दे मातरम के जयघोष के साथ राजकीय इण्टर कालेज से शुरु होकर पटेल तिराहा होते हुए गुजरा। प्रतियोगी छात्र छात्राओं की मांग है कि उक्त परीक्षाएं पूर्व की भांति एक दिवस व एक पाली में सुचिता पूर्ण और विवाद रहित तरीके से आयोजित कराया जाए।परीक्षाओं को एक से अधिक पालियों में कराना व नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया उचित या न्याय पूर्ण नही है सभी छात्र छात्राएं इसका विरोध कर रहे है।

Translate »