
श्रीराम वन कुटीर हड़ियाकोल मे हो रहे निःशुल्क शिविर मे उमड़ा जनसैलाब
बाराबंकी(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): श्री रामवन कुटीर हड़ियाकोल में चल रहे आस्था, सेवा, समर्पण के महाकुम्भ में नेत्र के आपरेशन कराने आये हुए मरीजों ने ओ0पी0डी0 में दिखाने का रिकार्ड तोड़ दिया यहाँ पर हो रही नेत्र की सफल सर्जरी को देखते हुए प्रदेश के कई जनपदों के मरीज रोगहरण हनुमान जी की शरण में पहुंचे। आश्रम सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि जिनके पहले से रजिस्ट्रेशन थे और जिनके रजिस्ट्रेशन नही थे उन्हे भी ट्रस्ट के निर्णय से पी0जी0आई0 रोहतक (हरियाणा) के डॉ रमेश हुड्डा की टीम ने देखा उन्हे दवाई और निःशुल्क सलाह के साथ आपरेशन वाले मरीजों को भर्ती किया गया।जो मरीज वंचित रह गए है वह वर्ष 2026 के जनवरी माह मे होने वाले शिविर के लिए अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्रत्येक गुरूवार को रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम द्वारा विभिन्न रोगों की होने वाली निःशुल्क ओ0पी0डी0 मे भी रिकार्ड संख्या में मरीज पहुंचे इन सभी मरीजों को स्वामी विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक लखनऊ के डॉक्टरों द्वारा देखा गया श्री रामवन कुटीर ट्रस्ट के सदस्य ने बताया अब तक नेत्र (मोतियाबिन्द) के लगभग 1900 सफल आपरेशन डॉ जैकब की टीम के द्वारा किये गये।