
एक्स(ट्विटर) पर प्रधानमंत्री और UPSC परीक्षा को बदनाम करने वाले पर साइबर सेल ने दर्ज किया मुकदमा
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): दिनांक 30 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री तथा संघ लोक सेवा आयोग जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा को बदनाम करते हुए एक भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट किया गया।सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म (टवीटर) पर टवीटकर्ता @DrRakeshprj द्वारा सिटी लॉ कालेज का सामूहिक नकल का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश में IAS परीक्षा मे सरे आम नकल करायी जा रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिना परीक्षा के पहले ही लेट्रर एण्ट्री के नाम पर प्रधानमंत्री कार्यालय मे IAS अधिकारीयों की भर्ती की गयी थी। अब कलेक्ट्रर जैसे अधिकारी भी नकल से पास होकर देश चलायेगे। उक्त वीडियो की जाँच की गयी तो उपरोक्त वीडियो दिनांक 27 फरवरी 2024 को उपरोक्त कालेज की विधि त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय प्रथम पाली की परीक्षा का है जिसके सम्बन्ध मे उक्त कालेज के विरूद्ध डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय, जनपद अयोध्या द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है। सिटी लॉ कालेज बाराबंकी में अब तक UPSC की कोई परीक्षा नही हुई है । टवीटर हैण्डल @DrRakeshprj के द्वारा मा० प्रधानमंत्री भारत सरकार व संघ लोक सेवा आयोग को बदनाम करने हेतु भ्रामक वीडियो पोस्ट किया गया है। उपरोक्त के सम्बन्ध मे साइबर क्राइम थाना बाराबंकी पर मु0अ0सं0 02/2025 धारा 353(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।