
साइबर फ्रॉड से पीड़ित व्यक्ति को साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा 3,76,008/- रूपये कराया गया वापस
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): साइबर सेल, जनपद बाराबंकी को ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र हुआ, जिसमें आवेदक रिषी कुमार निवासी ग्राम बरठीं थाना देवा जनपद बाराबंकी को साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी नंबर से कॉल कर खुद को पुलिस/CBI अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर रुपये फ्रॉड होने का उल्लेख किया गया। इस संबंध में थाना साइबर क्राइम जनपद बाराबंकी पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। संदर्भित प्रकरण में साइबर क्राइम सेल द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट/बैंको से पत्राचार कर मुक़दमा उपरोक्त से सम्बंधित धनराशि 3,76,008/- रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम सेल जनपद बाराबंकी द्वारा 01 जनवरी 2025 से अब तक कुल बीस पीड़ितों का ₹18,12,649 पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराया जा चुका है।