बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): अवध विश्वविद्यालय द्वारा साइकिलिंग खेल प्रतियोगिता( महिला/पुरुष) का आयोजन बी. पी. एन. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन शोभा नगर बम्हनी महादेवा मार्ग निकट महादेवा ऑडिटोरियम रामनगर बाराबंकी में 21 जनवरी को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रामनगर स्नातकोत्तर पी जी कॉलेज के प्राचार्य कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर साइकिलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया l प्रतियोगिता में सात कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया l पुरुष टीम में शिवम मौर्य चंद्रभान पी जी कॉलेज अयोध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही अतुल निषाद साकेत पी जी कॉलेज अयोध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तो तीसरे स्थान पर किसान पी जी कॉलेज बभनान गोंडा के विष्णु दत्त चौहान रहे l महिला टीम में राधा ने प्रथम ,मीरा ने द्वितीय और कामिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ये तीनों महिला खिलाड़ी झाम बाबा पी जी कॉलेज अयोध्या के रहे lपर्यवेक्षक अवधेश कुमार , शिवकरन सिंह चिकित्सा अधिकारी महादेवा, मांडवी कलहंस फार्मासिस्ट रविन्द्र सिंह, महादेवा चौकी प्रभारी महादेवा संतोष त्रिपाठी अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे। सभी सम्मानित अतिथियों को चेयरमैन बोधायन दास और प्रबंधक जगन्नाथ दास ने माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से जितेंद्र गोस्वामी, हरीश कुमार मिश्र,सत्येंद्र अवस्थी,सुनील पाण्डेय,शिवम अवस्थी, दीपक अवस्थी खेल प्रशिक्षक,उत्तम पाण्डेय,आरती पाण्डेय ,नेहा पाठक ,कंचन मिश्रा,दीपाली अवस्थी ,रामनगर पी जी कॉलेज के शिक्षक अरविंद यादव , राजेश यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं l

Translate »