नई दिल्ली। मध्य जिले के नबी करीम इलाके में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की बोरी में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी कि गली नंबर 10 के पास एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने छानबीन की तो देखा कि कूड़े वाले बोरे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। आसपास के लोगों से पूछताछ करके पहचान की कोशिश की गई है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस आसपास के थानों से और जीपनेट से भी पता कर रही है, की क्या इस तरह के किसी सख्स के गुमशुदा होने की सूचना तो नहीं है।
शुरुआती जांच में अभी तक पुलिस के अधिकारियों के द्वारा कोई जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे यह पता चले कि जो डेड बॉडी बोरे के अंदर मिली है, उसकी हत्या किस तरह से की गई है।