मुर्दों के घर पहुंचा मतदाता पत्र, वोटर लिस्ट से जिंदा नदारद-गोंडा

गोंडा। इस चुनाव में वोटर लिस्ट के अंदर भारी गड़बड़ी देखने को मिली।जिसके कारण अपना वोट डालने बूथों पर आये बहुत से लोग अपना वोट नहीं डाल सके।जिसके कारण वह परेशान होने के साथ-साथ आक्रोशित दिखाई दिये।
गोंडा लोकसभा क्षेत्र के वजीरगंज बूथ पर वोट डालने पहुंचे गिरधारी पुरवा निवासी जामिन अली जब मतदाता पत्र के लिये बीएलओ के पास पहुंचे तो वहां वोटर लिस्ट में उनके नाम के आगे मृतक लिखा मिला जिससे वह वोट डालने से वंचित हो गये। इसी तरह ढुल्लू पत्नी स्व: ढोढ़े भी वोटर लिस्ट में मृतक दिखाईं गई,जिसके कारण वह भी वोट देने से वंचित रहीं।ऐसे कई जिंदा लोगों को वोटर लिस्ट में मृतक बता उन्हें मतदान से वंचित होना पड़ा। इसी तरह जगदीश,चंद्रकला जैसे दर्जनो मृतकों को जिंदा दिखाते हुये उनका मतदाता पत्र उनके घर पहुंचाया गया।
इस बारे में वहां तैनात पंचायत सहायक सोनाली कौशल ने बताया कि,वह जब मतदाता पत्र वितरित करने मतदाताओं के घर पहुंचीं तो वहां 45 लोग मृतक बताए गये।उन्होंने बताया कि,यह सारी गड़बड़ी ठेकेदारों के जरिये हायर किये गये कम उम्र के कम्प्यूटर आपरेटरों की गल्ती से हुआ है।
बहरहाल अब यह चाहे मतदाताओं की स्थलीय सत्यापन में बीएलओ द्वारा की गई लापरवाही से हुआ या फिर कम्प्यूटर आपरेटरों की वजह से।दोनो ही सूरतों में इसका नुकसान प्रत्याशियों व मतदान प्रतिशत का हुआ। यह सिर्फ वजीरगंज में ही नहीं हुआ बल्कि दोनो लोकसभा क्षेत्रों में हुआ है,जिसके कारण कम से कम 5 से 10 % वोट कम पड़ पाये।

shailjanews: