दिल्ली में अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों को गोली मार दी, एक शख्स की मौके पर ही मौत

राजधानी दिल्ली से सटे अलीपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों को गोली मार दी. इस हमले में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल के पांव में गोली लगी है. घायल व्यक्ति का नरेला के अस्पताल में इलाज जारी है. हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे.

दिल्ली में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. राजधानी के पास अलीपुर में बदमाशों ने बिना पुलिस के डर के दो लोगों पर गोली चला दी. इस हादसे से आस-पास में अफरा-तफरी मच गई. लोग सकते में थे. जानकारी के मुताबिक हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. फिर उन्होंने टाटा ऐस गाड़ी में बैठे 3 लोगों पर फायरिंग कर दी. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक नरेंद्र नाम के शख्स की मौत की बात सामने आई है. नरेंद्र पेशे से एक टेंपो चालक है. नरेंद्र के अलावा इस हादसे में उसका एक साथी पांव में गोली लगने से घायल हो गया है. कहा जा रहा है की हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. घटना के बाद अलीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि दोनों ने हेलमेट लगाया हुआ था. 25 साल के मृतक नरेंद्र को 7 से 8 गोली लगी हैं. वहीं, उनके दूसरे साथी 23 साल के तरुण को पैर में 3 गोली लगी हैं. ये घटना दोपहर करीब 2 बजे मिनी स्टेडियम, नेहरू एन्क्लेव, दयाल मार्केट, अलीपुर के पास फायरिंग हुई थी. इन दोनों के अलावा वहां एक तीसरा शख्स भी था जो मौके से भाग निकला. मृतक नरेंद्र अलीपुर का ही रहने वाला है.

नरेंद्र पर पहले 2017 में एक डकैती और 2019 में एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. मृतक गोगी गिरोह के लिए काम करने वाला बताया जा रहा है. हत्या का कारण आपसी रंजिश हो सकती है. एफआईआर दर्ज की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं फिलहाल जांच जारी है.

shailjanews: