
काशी विश्वनाथ धाम में वैष्णो देवी जैसी दर्शन व्यवस्था की मांग
वाराणसी: काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन की व्यवस्था को वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर करने का प्रस्ताव रखा है। मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन और महामंत्री राजकुमार शर्मा ने मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर कारोबार को बचाने के लिए यह सुझाव पेश किया है।
व्यापार प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए बारकोड और कूपन जैसी सुविधाएं हैं, जिससे भीड़ का नियंत्रण संभव होता है। इसी प्रकार की व्यवस्था श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी लागू की जाए, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और जाम की समस्या से निजात मिले।
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से इस संबंध में जल्द ही मुलाकात कर सुझाव पत्र सौंपने की योजना है। वर्तमान में मैदागिन-गोदौलिया मार्ग को नो व्हीकल ज़ोन बनाने की तैयारी चल रही है, जिससे व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को असुविधा हो रही है। व्यापारी वर्ग नहीं चाहता कि इस मार्ग पर वाहनों और सवारी गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगे।