
देवा पुलिस ने एक ऑटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार
(कब्जे से 02 मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा बरामद)
बारांबकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना देवा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर दिनांक 03 अप्रैल 2025 को एक ऑटोलिफ्टर अंकुल यादव उर्फ जंगली पुत्र भगौती प्रसाद निवासी ग्राम टिकरिया थाना देवा जनपद बाराबंकी को किसान पथ अन्डर पास, बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल संख्या यूपी 41 AR 2840, UP 43 AP 3084 व एक तंमचा 315 बोर व एक कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना देवा पर आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर रेकी करने के उपरान्त मोटरसाइकिल चोरी करते है तथा चोरी की गई मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट बदल कर बाराबंकी के आसपास जनपदों में सस्ते दामों पर बेच देते है। अभियुक्त द्वारा मोटर साइकिल UP 41 AR 2840 को थाना फतेहपुर क्षेत्र से व मोटर साइकिल UP 43 AP 3084 को जनपद लखनऊ के थाना इन्दिरानगर क्षेत्र से चोरी किया गया था, जिस सम्बन्ध में क्रमशः थाना फतेहपुर व थाना इन्दिरानगर लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।