दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष बने देवेंद्र यादव

अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद आज मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कर दिया गया है. फिलहाल देवेंद्र यादव को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. देवेंद्र यादव को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें दिल्ली कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. देवेंद्र यादव पंजाब में भी कांग्रेस के प्रभारी हैं.

कुछ दिन पहले अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. लवली के इस्तीफे के बाद दिल्ली में राजनीति गरमा गई थी. अरविंदर लवली ने कई मुद्दों पर नाराजगी जताई थी. लवली के इस्तीफे के बाद से देवेंद्र यादव को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने का कयास लगाया जा रहा था.

देवेंद्र यादव फिलहाल पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी हैं. इससे पहले वो उत्तराखंड में भी कांग्रेस के प्रभारी रह चुके थे. देवेंद्र यादव को पूर्व अध्यक्ष अजय माकन का भी करीबी बताया जाता है. लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी का अध्यक्ष होना जरूरी है. नामांकन में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न देने में पार्टी अध्यक्ष की आवश्यकता होती है. लिहाजा देवेंद्र यादव को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाना है. दिल्ली में आप से समझौते के तहत तीन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली में टिकट बंटवारे से लेकर आम आदमी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन तक के मुद्दे पर नाराज चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक कन्हैया कुमार को भी टिकट देने के मुद्दे पर लवली खासे खफा चल रहे थे. इस्तीफा देने के बाद लवली ने कहा कि उन्होंने अपने लिए नहीं बल्कि दिल्ली की जनता, और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए इस्तीफा दिया.

लवली का कहना था कि दिल्ली में कांग्रेस के आम कार्यकर्ता आप और केजरीवाल के मुद्दे पर बहुत सहज नहीं हैं. हमने उनकी आवाज सुनकर पार्टी से इस्तीफा दिया है. हालांकि उन्होंने इस दौरान ये भी साफ किया है कि फिलहाल वो किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं. उधर दिल्ली कांग्रेस के एक और अध्यक्ष अनिल चौधरी ने लवली पर यह कहकर निशाना साधा कि उन्होंने बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए बीच चुनाव में इस्तीफा दिया.

shailjanews: