बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): किसानों के खेतों में खड़ी और पकी गेहूं की फसल को शार्ट सर्किट के चलते आग से बचाने के लिए बिजली विभाग के उपखंड देवीगंज एसडीओ शैलेन्द्र गुप्ता ने क्षेत्रीय किसान भाइयों से अनुरोध किया कि खेत में मौजूद ट्रांसफार्मर,डबल खंम्भे और फ्यूज सेट के पांच मीटर की परिधि में गेहूं की फसल की कटाई करा दें।वही उस स्थान को गीला कर दें,ऐसा करने से भीषण गर्मी और सूखी गेहूं की फसल में शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगेगी। इससे किसानों को होने वाले बड़े नुकसान से भी बचा जा सकता है।इस कार्य को बिजली विभाग ने किसानों भाइयों से गंभीरता पूर्वक कदम बढ़ाने के लिए कहा है।उपखंड देवीगंज एसडीओ शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मार्च के महीने में एक तरफ किसानों भाइयों के खेतों में पकी गेहूं की फसल खड़ी है,गर्मी की तपिश काफी बढ़ रही है।ऐसे हालात में बिजली की आपूर्ति बाधित करना व्यवहारिक नहीं है।इसमें किसानों की फसलों को तेज हवा और गर्मी के चलते शार्ट सर्किट से आग की घटनाओं की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है।इसके बचाव के लिए बिजली विभाग ने विकल्प के तौर पर किसानों भाइयों से गेहूं की फसल से लगभग पांच मीटर की परिधि में काटने की अपील की है।एसडीओ शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सभी विद्युत उपभोक्ता,किसानो भाइयों से अनुरोध है कि गेहूं की फसल लगभग तैयार है।तेज हवायें चलना शुरू होने की आशंका हैं जिससे शार्ट सर्किट से आग लगने की सम्भावना बढ जाएगी।अतःआपके फसल के आस पास यदि ट्रांसफार्मर हो या डबल पोल हो अथवा फ्यूज सेट हो तो कम से कम पांच मीटर चारों तरफ की फसल अवश्य काट लें और बढिया से सफाई कर दें,उस स्थान को पानी से गीला कर दे।इससे आग लगने की सम्भावना एकदम कम हो जायेगी।अपने,भाइयों तथा अपने पड़ोसियों के हित में यह कार्य करने व लोगो को जानकारी देकर प्रेरित करने की अपील की है।

Translate »