बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): दरियाबाद विधानसभा के ग्राम पतुलकी निवासी धीरज कुमार पुत्र स्व श्याम लाल को शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे जिला सचिव नियुक्त किया गया है।आज सोमैया नगर देवा रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रदेश महासचिव मनोज विद्रोही ने नवनियुक्त जिला सचिव धीरज कुमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया इस अवसर पर शिवसैनिको ने नए पदाधिकारी धीरज कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया और आशा जताई कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करेंगे।इस मौके पर जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मिकी उर्फ पंडित जी, जिला सचिव बलबीर वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी एस एन मिश्र,युवा सेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख दिव्य प्रकाश पाठक,राम सनेही घाट प्रभारी फूल चंद्र वर्मा, राम सनेही घाट तहसील प्रमुख परशुराम वर्मा त्यागी,सुशील सिंह,रमेश वर्मा,अशोक कुमार,सरवन बाबा, ननकऊ आदि प्रमुख रूप उपस्थित थे।

Translate »