सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की OMG 2 के हिट होने के बाद सुपरहिट फिल्म खलनायक का सीक्वल बनाने पर सुभाष घई काम कर रहे हैं

सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की OMG 2 के हिट होने के बाद बॉलिवुड में सीक्वल बनाने का ट्रेंड एक बार फिर तेज होता नज़र आ रहा है. बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्में या तो किसी फिल्म का रीमेक होती हैं या फिर किसी सुपरहिट फिल्म का सीक्वल हैं. हाल ही में रिलीज हुई ‘गदर-2’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. गदर 2 फिल्म 22 साल पहले बनी गदर का सीक्वल है. अब दो और फिल्मों के सीक्वल बनाने की खबर आ रही है, जिसमें बॉर्डर 2 और सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ का सीक्वल बनाने की बात कही जा रही है.


संजय दत्त की फिल्म खलनायक सुपरहिट थी. द ट्रू शोमैन के नाम से पहचाने जाने वाले डायरेक्टर सुभाष घई ने खलनायक के सीक्वल बनाने पर मुहर लगा दी है. सुभाष घई ने कहा कि 3 सालों से ‘खलनायक-2’ की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है.
अब ये खबर सुन कर संजय दत्त के फैन्स ‘खलनायक-2’ देखने के लिए काफी एक्साइडेट हैं. खबर है कि फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट को ही दोहराया जाएगा. यानि संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की जोड़ी ही फिल्म खलनायक 2 में भी नज़र आ सकती है. हालांकि फिल्म मेकर्स की ओर से अभी तक किसी के नाम का फैसला नहीं लिया गया है.
सुभाष घई खलनायक 2 की स्क्रिप्ट को लेकर काम कर रहे हैं. अभी फिल्म को फ्लोर पर आने में काफी वक्त लगेगा. फिलहाल तो सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है. 4 सितम्बर को खलनायक को रिलीज हुए 30 साल हो जाएंगे. संजय दत्त की इस सुपरहिट फिल्म को मेकर्स एक बार फिर रिलीज करने की तैयारी में हैं. खलनायक को 5 सितंबर 2023 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का प्रीमियर मुंबई में होगा.
इस फिल्म की कहानी संजय दत्त के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बल्लू नाम के एक स्मार्ट अपराधी की भूमिका निभाते हैं. बल्लू जेल से भाग जाता है और गंगा (माधुरी दीक्षित), एक पुलिस जो अपने पति राम (जैकी श्रॉफ) के साथ न्याय के लिए लड़ती है. वह अपराधी को पकड़ने के लिए अंडर कवर जाने का फैसला करती है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. खलनायक के कई गाने सुपरहिट रहे थे. इस फिल्म को एक क्लासिक सिनेमा कहा जाता है. अब फैंस ‘खलनायक- 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Translate »