बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): पैसे का लालच इंसान को हैवान बना देता है ऐसा ही कुछ देवा शरीफ की मजार पर हुआ।सऊदी अरब मे पांच माह के दुधमुंहे बच्चे को ऊंचे दामों पर बेचने के फिराक मे देवा शरीफ मजार परिसर पर सो रही मां से चोरों ने बच्चा चुरा लिया।थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत स्थित हाजी वारिस अली शाह दरगाह परिसर पर दिनांक- 31/01.04.2025 की रात्रि 5 माह के नवजात बच्चे के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में देवा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना देवा मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना देवा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स, डिजिटल डेटा व सीसीटीवी कैमरा की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए नवजात बच्चे को 03 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया एवं अभियुक्तगण हसबुन शेख पत्नी अकबर अली व अकबर अली पुत्र शेख गयासुद्दीन निवासीगण डुमरिया थाना उचकागांव जनपद गोपालगंज (बिहार) हालपता कल्याणपुर थाना गुड़म्बा जनपद लखनऊ को रेलवे स्टेशन माल गोदाम रोड, बाराबंकी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण जनपद लखनऊ के थाना गुड़म्बा क्षेत्रान्तर्गत कल्याणपुर में किराये के कमरे में रहते हैं। अभियुक्तगण द्वारा उक्त बच्चा दिनांक 01/02 अप्रैल 2025 की रात्रि को कस्बा देवा स्थित हाजी वारिस अली शाह दरगाह परिसर में सो रही महिला के बगल से चुरा लिया था तथा अभियुक्तगण द्वारा चोरी किया गया बच्चा सऊदी अरब में अधिक कीमत पर बेंचने की योजना थी। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

Translate »