
सम्प्रेक्षण गृह का डीएम और एस पी ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): गुरुवार 03 अप्रैल को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोरी) बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किशोरियां शिक्षण कक्ष में अध्ययन कर रही थी। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ पल्लवी सिंह और प्रभारी अधीक्षिका सम्प्रेक्षण गृह,मधु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न जनपदों से आयी 27 किशोरियां और एक शिशु सहित कुल 28 की संख्या यहाँ निवास करती है। यहाँ पर रहने वाली 5 किशोरियां एनआईओ के माध्यम से कक्षा 10 व 12 में अध्ययनरत है जबकि 6 किशोरियां शहर के एक स्कूल में नामांकित है। सम्प्रेक्षण गृह में किशोरियों की पढ़ाई के लिये बेसिक शिक्षा विभाग से 5 शिक्षिकाएं नियुक्त की गई है जो नियमित शिक्षण कार्य करती है। स्वास्थ्य विभाग से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भी तैनात है जो किशोरियों के स्वास्थ्य की देख भाल का कार्य करती है। रसोइयों द्वारा उन्हें प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन आदि दिया जाता है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सम्प्रेक्षण गृह में रह रही किशोरियों से बातचीत की, जिलाधिकारी ने पूछा नाश्ता और खाना समय पर मिलता या नहीं ! खाने की गुणवत्तापूर्ण कैसी है? इस पर किशोरियों के जवाब से जिलाधिकारी संतुष्ट नजर आए। जिलाधिकारी ने सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने रसोईघर के एक्जास्ट की सफाई कराने तथा जाली ठीक कराये जाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।