बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र):
जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी ने एक्सईएन जल निगम अमित कुमार के साथ मंगलवार 15 अप्रैल को विकास खंड मसौली की ग्राम पंचायत डमौरा में जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण किया। यहाँ पर कार्यदायी संस्था पीएनसी कंपनी द्वारा जल जीवन मिशन का कार्य कराया जा रहा है। कार्य की प्रगति बहुत धीमी होने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था व सम्बंधित ठेकेदार पर कड़ी नाराजगी जताई और सम्बंधित को निर्देश देते हुए कहा कि ससमय कार्यों को पूर्ण करके जलापूर्ति सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान बन रही सिरोपरि पेयजल पानी टंकी के निर्माण कार्य में जिलाधिकारी ने तेजी लाने के निर्देश दिए।

पाइप लाइन बिछाने के कार्य में लाएं तेजी

जिलाधिकारी ने बिछाई जा रही पाइप लाइन के कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के उपरांत रोड की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण करा ली जाए, इस मामलें में कोई शिकायत मिली तो सम्बंधित ठेकेदार व कार्यदायी संस्था के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम अमित कुमार सहित जल जीवन मिशन के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Translate »